Magazine

“EMOJI DAY” भावभंगिमा चित्र दिवस

 

दोस्तों, आज फिर एक नया दिवस emoji day सोचा चलो आज इस बिषय पर ज्ञान प्राप्त किया जाए, जय हो गूगल बाबा की, देखा तो पता चला की ये तो जापानी खोज है, 1999 में ‘शिगेटका कुरिता’ ने सबसे पहले इसका उपयोग किया, जब उसने अपनी किसी रिपोर्ट में अपनी बात कहने के लिए Pictograph का उपयोग किया, लोगों ने उसे बहुत सराहा, फिर क्या था, जापान की मोबाइल कंपनी ने अपने मोबाइल में इस उपयोगिता का इस्तेमाल किया बाद में इसकी popularity ने अन्य मोबाइल कंपनी को भी अपने और आकृष्ट किया और 2010 से दुनिया में इसका उपयोग प्रारम्भ हुआ । चूंकि इसमें emotions को चित्र के माध्यम से दिखाया जाता है इसलिए इसका नाम emoji रख दिया, जैसे पा,मा, इत्यादि। दोस्तों, आश्चर्य तो तब हुआ जब देखा की Oxford dictionary ने भी इसको जगह दी और सन 2015 में face with tears of joy “emoji”  के नाम से सेक्शन ही बना डाला । भाई है न कमाल की खोज न हिन्दी चाहिए न इंग्लिश और न ही दूसरी कोई दूसरी भाषा बस emoji से अपनी सारी बात किसी भी भाषा के दोस्त के साथ कर डालो।

जब जानकारी पढ़ रहा था तो दिमाग के किसी कोने में भारतीय मानसिकता बार बार टोंक रही थी, कौन सा नया काम कर दिया, हमारे यहाँ तो ये पुरातन कल से चल रही है………… बैठक में मत जाना आज दद्दा नाराज दिखें, हाँ जा आज तेरे पापा खुश दिख रहे हैं, पूछ ले पिक्चर की, कल मेरे पीछे लगा था, क्यों जी, आज खाना अच्छा नहीं बना क्या? क्यों बेटा जी फ़ेल हो गए क्या? और कथक्कली नृत्य शैली भूल गए, चलो छोड़ो यार, वक़्त वक़्त की बात है, परंतु ये जापानी तो जैसे हमारे पीछे ही लगे हैं, भगवान बुद्ध हमारे यहाँ पैदा हुए और उनको इनने हयजैक कर लिया। परंतु यार कुछ भी कहो है,भाषा  तो गज़ब की है, हर भावभंगिमा emotion के लिए अलग अलग चित्र, गिनने गया तो भाई 30-40 प्रकार तो होंगे ही,और उनके अंदार भी कम से कम 25-30 चित्र, happy है तो sad भी , इसी प्रकार loved है तो lovely भी, मगर यार ये cool भी गज़ब है समझ  नहीं आता की cool होता क्या है,क्योकि वो ही ज्यादा उपयोग करते हैं, जो हमेशा गर्मी में रहते हैं, चाहे वो गाड़ी चलाने में हों या लड़ने झगड़ने में खैर……….. fantastic,joyful,heart broken,refresh जैसे भी emoji मिलेंगे, और ये देखिये इस भाषा का कमाल   alone! wonderful amazing cool यार refresh हो ले,  के emoji एक साथ डाल दिये तो sentence बन गया,कमाल है न भाई ।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp